Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

ड्राइवर पर हमला कर वाहन से 200 लीटर डीजल व नगदी पैसे लूट ले गए

   बलौदा। रात्रि लगभग एक बजे ड्राइवर पर हमला कर वाहन से 200 लीटर डीजल व नगदी पैसे लूट कर लुटेरे बोलेरो वाहन से फरार हो गए। पुलिस अपराध दर्...

 

 बलौदा। रात्रि लगभग एक बजे ड्राइवर पर हमला कर वाहन से 200 लीटर डीजल व नगदी पैसे लूट कर लुटेरे बोलेरो वाहन से फरार हो गए। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार घटना अकलतरा रोड एसएस व्ही हॉस्पिटल के पास की है। जगेश्वर कुर्मी पिता शिवसागर कुर्मी ( 35 वर्ष) ग्राम मजगवां थाना रहली जिला सागर मध्यप्रदेश का रहने वाला है । वह डीएस कंस्टक्शन कंपनी में ड्राइवर है । इस कंपनी का कार्य बीएसएनएल के अंतर्गत बलौदा से अकलतरा रोड मे चल रहा है । 21 मार्च को अकलतरा बलौदा मुख्यमार्ग में कंटेनर क्रमांक MP 17 सी 6267 में बलौदा वापस आ रहा था। 21 मार्च की रात लगभग 1:5 बजे एएसव्ही अस्पताल के सामने सफेद कलर के बोलेरो में सवार व्यक्तियो ने वाहन को रोककर बोलेरो में सवार एक व्यक्ति लोहे का राड दिखाया और बोला चुपचाप रहना नही तो भुगतना पड़ेगा कहकर वाहन को बंद करवाया और कंटेनर का ताला तोड़ने लगा। ड्राइवर द्वारा मना करने पर गालियां देते हुए हाथ में रखे लोहे के राड से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर के बाएं पैर कमर मे चोट लगी। वहीं ड्राइवर की लोवर में रखे 22 सौ रूपये लूट लिए, ड्राइवर को बैठाकर बोलेरो में रखी बडी बडी जैरिकेन में 200 लीटर डीजल को डिब्बा भरकर अकलतरा की ओर भाग गये । ड्राइवर ने घटना की जानकारी अपने साइट इंचार्ज को फोन पर दी, साइट इंचार्ज के आने के बाद पास में ही स्थित राजकेसर अस्पताल में डाइवर को ईलाज के लिए भर्ती किया गया । बलौदा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह हरकत में आई और जांच में जुट गई । बलौदा पुलिस ने अज्ञात चार लुटेरों भादवि लोगों की धारा 341,294,506,323,394 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। 

No comments