Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

प्रत्याशियों के लिए 20 प्रतिशत महंगा हो गया लोकसभा चुनाव

   रायपुर। इस वर्ष का लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में प्रत्याशियों के लिए 20 प्रतिशत महंगा हो गया है। समोसे से लेकर स्पेशल थाली, काफी,...

 

 रायपुर। इस वर्ष का लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में प्रत्याशियों के लिए 20 प्रतिशत महंगा हो गया है। समोसे से लेकर स्पेशल थाली, काफी, पोहा, पूड़ी सब्जी सहित अन्य नाश्ते की सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव में जो समोसा आठ रुपये था, उसकी कीमत वर्तमान में 10 रुपये हो गई है। इसी प्रकार 100 रुपये की स्पेशल थाली इस वर्ष 160 रुपये कर दी गई है। साथ ही सामान्य थाली भी 25 रुपये महंगी हो गई है। हाफ काफी की कीमत तो दोगुनी हो गई है। लोकसभा 2019 में इसकी कीमत 10 रुपये थी, जो इस बार 20 रुपये हो गई है। पोहे के दाम पांच रुपये और पूड़ी सब्जी 10 रुपये महंगी हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग किए जाने वाले वाहनों के किराये में भी बढ़ोतरी करते हुए इनोवा का एक दिन का किराया 2500 से 3000 रुपये किया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों का प्रतिदिन का वेतन 90 रुपये से बढ़ाकर 540 रुपये किया गया है।  जानकारी के अनुसार करीब माह भर पहले जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी प्रत्याशियों के साथ बैठकर प्रचार के दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की दर सूची बनाई गई थी। निर्वाचन आयोग द्वारा ढोल, नगाड़ा, मांदर के लिए 550 रुपए प्रति घंटा तय किया गया है, जबकि नाचा पार्टी के लिए 9,500 रुपए निर्धारित किया गया था। चुनावी सभाओं में राजनीतिक हस्तियां भी आती है और बड़ी- बड़ी सभाएं होती है। इनके लिए हेलीपैड भी तैयारी किए जाते है। पिछले लोकसभा चुनाव में हेलीपैड का खर्चा 10 हजार था, इसे बढ़ाकर 12 हजार कर दिया गया है। इसके साथ ही पंडाल, मंच, झंडे, टेबल, पंखा, कूलर, पर्दा, कपड़ा, बैनर आदि की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। होटल व कार्यक्रम के लिए शामियाना व डोम के लिए भी दर निर्धारित है। स्टैंड रूम सिंगल 900 रुपये का होगा तथा एक्सक्यूटिव सिंगल व डबल 1000 से 2500 रुपये है। जबकि एल्यूमिनियम डोम 40 रुपये है। साथ ही स्टील सीढ़ी 150 रुपये प्रति रनिंग फीट प्रतिदिन है। इसके साथ ही गेंदा माला के लिए 25 रुपए प्रति नग व महा माला के लिए 6000 रुपये निर्धारित है, जबकि गुलाब का बुके 400 रुपये का होगा। प्रचार सामग्रियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। 44 इंच का एलईडी डिस्प्ले इस बार 5,000 रुपये प्रति नग प्रति 12 घंटे के तय किया गया है, पिछली बार 3,000 था। वहीं प्रोजेक्टर का किराया प्रतिदिन 2,500 से बढ़ाकर 3,500 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पार्टी कार्यालय प्रतिमाह प्रति वर्गफीट 30 से बढ़ाकर 32 रुपये किया गया है। कूलर 300, जंबो कूलर 2000 रुपये प्रतिदिन का किराया है।

No comments