Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

फेड के ब्याज दर में कटौती के संकेत से बाजार गुलजार

  मुंबई  । अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में तीन बार कटौती किए जाने के संकेत से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों...

 

मुंबई  । अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में तीन बार कटौती किए जाने के संकेत से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार गुलजार रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 539.50 अंक की छलांग लगाकर 72,641.19 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 172.85 अंक उछलकर 22,011.95 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह लगातार बिकवाली का दबाव झेल रही मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों ने आज मज़बूत प्रदर्शन किया। इससे बीएसई का मिडकैप 2.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,652.42 अंक और स्मॉलकैप 2.01 प्रतिशत मजबूत होकर 42,321.99 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3926 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2758 में तेजी जबकि 1061 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियां हरे जबकि शेष 10 लाल निशान पर बंद हुईं। विश्लेषकों के अनुसार, फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि मुद्रास्फीति पर थोड़ी धीमी प्रगति के अनुमान के बावजूद वह अभी भी इस साल अमेरिकी ब्याज दरों में तीन बार कटौती की उम्मीद करता है। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि हाल की उच्च मुद्रास्फीति ने धीरे-धीरे कीमतों के दबाव को कम करने की अंतर्निहित कहानी को नहीं बदला है। हालांकि उन्होंने कहा कि हालिया आंकड़ों ने भी केंद्रीय बैंक के विश्वास को मजबूत नहीं किया है कि मुद्रास्फीति की लड़ाई जीत ली गई है। फेड के ब्याज दर में कटौती किए जाने की संभावना को बरकरार रखने के संकेत से विश्व बाजार हरे निशान पर रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.87, जर्मनी का डैक्स 0.47, जापान का निक्केई 2.03 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.93 प्रतिशत उछल गया जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.08 प्रतिशत की गिरावट रही। इससे बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.98, सीडी 1.67, ऊर्जा 1.44, एफएमसीजी 0.76, वित्तीय सेवाएं 1.09, हेल्थकेयर 0.94, इंडस्ट्रियल्स 2.81, आईटी 0.84, यूटिलिटीज 2.70, ऑटो 1.42, कैपिटल गुड्स 2.77, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.39, धातु 2.73, तेल एवं गैस 1.41, पावर 3.06, रियल्टी 2.96 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.99 प्रतिशत मज़बूत रहे। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 406 अंक की तेजी के साथ 72,507.36 अंक पर खुला और दमदार लिवाली के बल पा थोड़ी देर बाद ही 72,882.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से यह दोपहर से पहले 72,416.03 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 72,101.69 अंक के मुकाबले 0.75 प्रतिशत की उड़ान भरकर 72,641.19 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 151 अंक उछलकर 21,989.90 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,080.95 अंक के उच्चतम जबकि 21,941.30 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,839.10 अंक की तुलना में 0.79 प्रतिशत मजबूत होकर 22,011.95 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की जिन प्रमुख कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे उनमें एनटीपीसी 3.55, पावरग्रिड 3.40, टाटा स्टील 2.99, इंडसइंड बैंक 2.93, टाटा मोटर्स 2.57, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.36, टेक महिंद्रा 1.67, एलटी 1.48, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.44, विप्रो 1.44, एसबीआई 1.02, एचसीएल टेक 1.00, एचडीएफसी बैंक 0.98, रिलायंस 0.50, एक्सिस बैंक 0.26, टीसीएस 0.09, इंफ़ोसिस 0.04 और नेस्ले इंडिया 0.03 प्रतिशत शामिल रहे। वहीं, भारती एयरटेल 0.83, आईसीआईसीआई बैंक 0.24, मारुति 0.23 और एशियन पेंट के शेयर 0.06 प्रतिशत के नुक़सान में रहे।

No comments