Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

देशी महुआ शराब का बड़ा आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

  अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के आसपास देशी महुआ शराब की आपूर्ति करने वाले बंजारी निवासी शिवलाल एक्का को आबकारी विभाग की टीम ने 110 लीटर महुआ...

 

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के आसपास देशी महुआ शराब की आपूर्ति करने वाले बंजारी निवासी शिवलाल एक्का को आबकारी विभाग की टीम ने 110 लीटर महुआ शराब और 600 किलो महुआ लहान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने घर में ही देशी महुआ शराब निर्माण के लिए पूरी यूनिट लगाई थी। आबकारी विभाग की टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो पांच बड़े भट्ठी (चूल्हे) में आग लगी थी। बड़े - बड़े हांडी में देशी महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था। आपूर्ति के लिए प्लास्टिक के पाउच में देशी महुआ शराब को भरा गया था। जरीकेन और अन्य बर्तनों में भी देशी महुआ शराब भर कर रखा गया था। इसके पहले भी आरोपित को 100 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। जेल से बाहर निकलने के बाद भी ज्यादा कमाई के चक्कर में वह देशी महुआ शराब का व्यवसायिक रूप से निर्माण और बिक्री के धंधे में लगा था। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए है। शनिवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को आबकारी उड़नदस्ता कार्यालय में सूचना प्राप्त हुई कि मणिपुर थाना अंतर्गत शहर सीमा में लक्ष्मीपुर बंजारी निवासी शिवलाल एक्का अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर आपूर्ति के लिए रखा है। सूचना पर जब उड़नदस्ता टीम बंजारी निवासी शिवलाल एक्का के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर उड़नदस्ता टीम अवाक रह गई।एक साथ पांच भट्ठियों में महुआ शराब का निर्माण हो रहा था।घर की तलाशी में 110 लीटर महुआ शराब एवं 600 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। इसी महुआ लहान से देशी महुआ शराब का निर्माण किया जाता था। 600 किलो महुआ से भारी मात्रा में शराब बनता लेकिन उसके पहले ही महुआ लहान को नष्ट कर दिया गया। आरोपित को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की अलग-अलग धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड हेतु पेश किया गया।कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारूराम, रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता उपस्थित रहे। 

No comments