रायपुर। छत्तीसगढ़ के एनएचएम के संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही एनएचएम के संविदा कर्मियों का नियमितीकरण हो सकता है। इतना...
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के एनएचएम के संविदा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही
एनएचएम के संविदा कर्मियों का नियमितीकरण हो सकता है। इतना ही नहीं 27
फीसदी वेतन वृद्धि भी होगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने
एनएचएम के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें 27 फीसदी वेतन
वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने एमडी एनएचएम
को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश भी दिये।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ज्ञापन पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए
आश्वस्त किया कि 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ प्रदेश के सभी संविदा
कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग
में कार्यरत् संविदा कर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जायेगा।
साथ ही महिला पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि तमिलनाडु और मणिपुर में
एनएचएम संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया गया है। इस निवेदन पर स्वास्थ्य
मंत्री ने एमडी एनएचएम को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन कर
जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री
जायसवाल से मिले आश्वासन से छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की महिला
पदाधिकारी खुशी जाहिर की। सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की
इस त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।
No comments