कोंडागांव। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के काेंडागांव जिले में फिर से नक्सली सक्रिय होने लगे हैं और नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहे। बुध...
कोंडागांव।
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के काेंडागांव जिले में फिर से नक्सली
सक्रिय होने लगे हैं और नक्सल घटनाओं को अंजाम दे रहे। बुधवार रात ग्राम
केजंग में लगे निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर कुछ लोगों ने आग लगा दी और
घटनास्थल पर कुछ नक्सली बैनर भी बांधकर चले गए। पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी
और ब्यानार एरिया कमेटी नक्सल ने बैनर लगाया है, जिसमें भाजपा, आरएसएस पर
हिंदू राष्ट्र बनाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने
घटनास्थल से नक्सली बैनर बरामद किया है। बुधवार रात तकरीबन 11 बजे
नक्सलियों ने ग्राम केजांग में लगे मोबाइल टावर पर आग लगा दी और बैनर
बांधकर चले गए। उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल आपरेशन) सतीश भार्ग ने बताया,
नक्सलियों ने रात तकरीबन 11 बजे ग्राम केजंग में लगे मोबाइल टावर में आग
लगा दी। घटनास्थल से बैनर पोस्टर भी बरामद हुआ है। पुलिस की टीम मामले की
जांच कर रही है।
No comments