विदिशा । शहर के मुखर्जी नगर में स्थित एक निजी अस्पताल के समीप एक कुत्ता नवजात का शव मुंह में दबाकर सड़क पर घूमता नजर आया। अस्पताल प्रबंधन की...
विदिशा । शहर के मुखर्जी नगर में स्थित एक निजी अस्पताल के समीप एक कुत्ता नवजात का शव मुंह में दबाकर सड़क पर घूमता नजर आया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को मुखर्जी नगर पर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कुत्ता अपने मुंह में मृत नवजात शिशु को लेकर भागते हुआ दिखाई दिया। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया, जो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। कुत्ते से नवजात को छुड़ाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भाग गया। माना जा रहा है कि के अरेरा हास्पिटल में जन्म के दौरान किसी शिशु की मृत्यु होने पर उसे यूं पर ही फेंक दिया गया हो या फिर भ्रूण हत्या से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में अरेरा हास्पिटल के मैनेजर पहलवान सिंह का कहना है कि कुत्ता नवजात के शव को अस्पताल के नजदीक नाले से लेकर निकला था। इस मामले में उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी है। कोतवाली टीआइ मनोज दुबे का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
No comments