रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये लोकतंत्र की खूबसूरती ही है कि फर्जी केस बनाकर मुझे जिस जेल में डाला गया, गृ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये लोकतंत्र की खूबसूरती ही है कि फर्जी केस बनाकर मुझे जिस जेल में डाला गया, गृह मंत्री होने के नाते मैं उसी जेल का निरीक्षण करने गया। विजय हिंदुत्व को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा में रहे हैं। 2021 में कवर्धा में हुए झंडा विवाद के बाद दंगा फैल गया था। इसी दंगे को लेकर विजय शर्मा को जेल जाना पड़ा था। उनका कहना है कि ये लोकतंत्र व भाजपा के कार्यकर्ताओं की ताकत है। दुनिया में अलग-अलग तरह के सुख सुने थे, उनमें से एक सुख मुझे महसूस हुआ है जो न जाने कितना विरला होगा। वह यह है कि जिस गरीबों के मकान के लिए मैंने मोर आवास, मोर अधिकार आंदोलन किया और जब सरकार बनी तो पहली कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में लिखा हुआ था कि 18 लाख आवास सरकार बनवाएगी। इसकी स्वीकृति देने में मेरा भी हस्ताक्षर रहा। यह ऐसा आंदोलन था जिसके लिए लाठियां खाई, सड़क पर घसीटा गया तो पीठ तक छिल गई थी।
No comments