अंबिकापुर। अंबिकापुर के चौक-चौराहों की व्यवस्था सुदृढ होगी। यातायात जागरूकता संबंधित जनकारी के लिए अत्याधुनिक जिंगल साउंड सिस्टम लगाया ज...
अंबिकापुर। अंबिकापुर के चौक-चौराहों की व्यवस्था सुदृढ होगी। यातायात जागरूकता संबंधित जनकारी के लिए अत्याधुनिक जिंगल साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। चौक-चौराहों को व्यवस्थित करने के साथ ही सड़कों की मरम्मत होगी। यातायात संकेतक और नियमों से संबंधित बोर्ड लगाए जाएंगे। पुलिस, राजस्व और नगर निगम द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। रविवार को पुलिस, राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शहर के चौक-चौराहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, नगर निगम आयुक्त प्रकाश राजपूत के साथ अधिकारियों की टीम ने चौक-चौराहों पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया। ट्रैफिक बूथ बनाने के लिए स्थल चयन भी किया गया। चौक-चौराहों पर बाएं ओर की ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। सभी स्थानों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। यह तय किया गया कि सभी चौक-चौराहों एवं तिराहों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हेतु हाईमास्क लाइट लगाई जाएगी। शहर के भीतर स्थित सभी चौक-चौराहों, तिराहों एवं रिंग रोड़ में ट्रैफिक मार्किंग कराई जाएगी। कुछ चौक-चौराहों में स्थापित प्रतिमाओं को ससम्मान बीच चौक से हटवाकर किनारे लगवाया जाएगा।
No comments