मिर्जापुर । मां विंध्यवासिनी की नगरी मिर्जापुर में गरमाते चुनावी पारे के बीच सोमवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं अपनादल सुप्रीमो अनुप...
मिर्जापुर । मां विंध्यवासिनी की नगरी मिर्जापुर में गरमाते चुनावी पारे के बीच सोमवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं अपनादल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल एवं समाजवादी पार्टी की ओर से भदोही के सांसद रमेश बिंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अपनादल प्रत्याशी के नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ जिले के अपनादल भाजपा एवं निषाद पार्टी के पांचों विधायक शामिल थे। नांमाकन को लेकर दोनों दलों ने मतदान से पहले चुनाव का एक टेलर भी दिखाया ।
No comments