रायपुर। राजधानी के उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में नस कट जाने से गाल का इलाज करा रहे रीवा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है क...
रायपुर। राजधानी के उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में नस कट जाने से गाल का इलाज करा रहे रीवा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही से मौत हुई है। इस मामले में परिजनों ने टिकरापारा थाने में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार बढईया मऊगंज रीवा के कृष्ण कुमार त्रिपाठी उर्मिला मेमोरियल अस्पताल में अपने गाल ब्लेडर का इलाज कर रहे थे, लेकिन ऑपरेशन करते समय नस कट जाने से उनकी मौत हो गई। यह गलती अस्पताल प्रबंधन ने भी मानी है। डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि आपरेशन के दौरान नस कट गई थी। इसके बाद भी अस्पताल ने मानवीयता नहीं दिखाई और मौत के बाद कृष्ण कुमार त्रिपाठी के परिजनों को 750000 का बिल भी थमा दिया। इस मामले में जानकारी मिलने पर विंध्य एकता संगठन के देवेंद्र तिवारी ने परिजनों को पूर्व सीएम रमन सिंह से मिलवाया और अस्पताल के बिल के पैसे नहीं देने पर बात हुई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ टिकरापारा थाने में केस दर्ज कराया। परिजनों ने डीएसपी उमेश मिश्रा और टीआई से मांग की है कि अस्पताल पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद लाश परिजनों को सौंपी गई। इस मामले में विंध्य एकता संगठन के देवेंद्र तिवारी ने कहा जो चले गए उनको तो वापस नहीं ला सकते। बस ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे। विंध्य एकता संगठन त्रिपाठी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
No comments