गोरखपुर । कांग्रेस और इंडिया समूह को संविधान का मखौल उड़ाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ...
गोरखपुर । कांग्रेस और इंडिया समूह को संविधान का मखौल उड़ाने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। बुधवार को अपनी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए गोरखपुर से निकलने से पहले श्री योगी ने दोहराया कि यह देश बाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा, न कि पर्सनल और शरीयत कानून से। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपनी हार सुनिश्चित मानकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। भारत की जनता बहुत जागरूक है और वह श्री मोदी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाएगी।
No comments