Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मुठभेड़ में मारे गए आठ नक्सलियों की हुई शिनाख्त

   नारायणपुर। माड़ क्षेत्र के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे टेकामेटा जंगल में मंगलवार को हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारे गए दस में से ...

  

नारायणपुर। माड़ क्षेत्र के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे टेकामेटा जंगल में मंगलवार को हुए पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारे गए दस में से आठ नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। अन्य दो अज्ञात नक्सलियों की शिनाख्त का प्रयास जारी है। मारे गए नक्सलियों में महाराष्ट्र, तेलंगाना और बस्तर के एक एसजेडसीएम स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर, एक डिवीसीएम डिवीजन कमेटी मेंबर, एक एसीएम एरिया कमेटी मेंबर समेत अन्य शामिल हैं। जिनमे मुख्य रूप से एसजेडसीएम जोगन्ना जिस पर 196 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मलेश कमांडर कंपनी नंबर 10 जिस पर 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा डीवीसीएम विनय जिस पर 8 आपराधिक मामले गढ़चिरौली जिले में दर्ज हैं। जोगन्ना एलियास उर्फ घीसू एसजेडसीएम इनामी 25 लाख निवासी करीमनगर तेलंगाना, मल्लेश उंगा मडकाम डीवीसीएम इनामी आठ लाख निवासी बस्तर छग, विनय एलियास उर्फ रवि डीवीसीएम इनामी आठ लाख निवासी आदिलाबाद तेलंगाना, संगीता डोगे अटराम एसीएम दलम डाक्टर, इनामी पांच लाख, निवासी रम्मैयापेठा आंध्र, सुरेश प्लाटून मेंबर इनामी आठ लाख, निवासी बीजापुर बस्तर, सुश्मिता एलियास चेट्टी प्लाटून स्टाफ इनामी दो लाख, कमली प्लाटून स्टाफ इनामी दो लाख निवासी किस्टारम सुकमा, पांडु कवासी टेकामेटा मिलिट्री कमांडर इनामी एक लाख निवासी नारायणपुर तथा दो अज्ञात।
 


No comments