Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पीएम मोदी-सीएम धामी की जोड़ी ने रचा इतिहास, उत्तराखंड में BJP की हैट्रिक की क्या वजह?

   देहरादून । उत्तराखंड में भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटें बड़े अंतर के साथ जीत ली हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी की जोड़ी का जा...

 


 देहरादून । उत्तराखंड में भाजपा ने पांचों लोकसभा सीटें बड़े अंतर के साथ जीत ली हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी की जोड़ी का जादू उत्तराखंड की जनता पर सिर चढ़कर बोला।  लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इस जोड़ी ने पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। इसमें भाजपा संगठन ने अहम भूमिका निभाई। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को भले ही बड़ा झटका लगा हो, लेकिन उत्तराखंड से भाजपा को बड़ी राहत मिली। यूपी के अप्रत्याशित नतीजों के बीच उत्तराखंड से पांचों सीटें बड़े अंतर से जीतने के पीछे मोदी धामी की जोड़ी के जनता के बीच कायम जादू को बड़ी वजह माना जा रहा है। शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने पांचों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। इसे सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर के तौर पर भी देखा जा रहा है। सीएम धामी ने लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के भीतर 109 चुनावी सभाओं के जरिए माहौल बनाया। इसके अलावा देश भर में भी उनके करीब 95 चुनावी कार्यक्रम हुए। उत्तराखंड में सीएम धामी के ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं का बड़ा असर रहा। इस धुंआधार प्रचार से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना। सीएम चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड की जनता के मिजाज को भांपने में सफल रहे। सीएम ने दिसंबर से ही चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया था। महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन के जरिए जनता से सीधा संवाद बनाने का जो क्रम शुरू किया, वो चुनाव अभियान आखिर तक जारी बनाए रखा। अस्कोट से आराकोट तक सीएम धामी का ताबड़तोड़ चुनाव अभियान जारी रहा। धामी के आम जनता में इस प्रभाव को भांपते हुए ही केंद्रीय संगठन ने उनका इस्तेमाल उत्तराखंड से बाहर भी जमकर किया। कई राज्यों में तो स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम धामी का नाम टॉप फाइव तक में रहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी राज्यभर में ताबड़तोड़ सांगठनिक बैठकें कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।

No comments