राजनांदगांव । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग ह...
राजनांदगांव । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के तीन संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो गई है। बात करें राजनांदगांव लोकसभा सीट की तो यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल के मैदान में उतरने से काफी रोचक और हाइप्रोफाइल हो गया है। भाजपा से यहां सीटिंग सांसद संतोष पांडे मैदान पर है। इस सीट पर वैसे तो 15 उम्मीदवार मैदान में है, लेकिन सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित ओबीसी बहुलता वाले इस लोकसभा सीट पर भाजपा के वर्तमान सांसद संतोष पांडे और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच सीधा मुकाबला है। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर वर्ष 2009 से भाजपा का कब्जा है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 68 हजार 21 मतदाता हैं। वर्ष 2024 के लिए हुए लोकसभा चुनाव में करीब 14 लाचा 46 हजार 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें सात लाख 29 हजार 271 पुरुष और सात लाख 16 हजार 971 महिला व पांच अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की है। वोटिंग का प्रतिशत इस बार बीते 2019 के लोकसभा चुनाव से 1.38 प्रतिशत अधिक हुआ है। इस बार संसदीय क्षेत्र में कुल 77.42 फीसदी मतदान हुआ है। राजनांदगांव लोकसभा सीट प्रदेश की हाइप्रोफाइल सीट मानी जा रही है, क्योंकि भाजपा के वर्तमान सांसद संतोष पांडे के खिलाफ कांग्रेस ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है। भूपेश की उम्मीदवारी के बाद से यह सीट प्रदेश की सबसे हाइप्रोफाइल सीट मानी जा रही है।
No comments