Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नतीजों ने साबित किया, छल बल से बड़ी होती है जनशक्ति : अखिलेश

  लखनऊ । लोकसभा चुनाव नतीजों का स्वागत करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा ...

 

लखनऊ । लोकसभा चुनाव नतीजों का स्वागत करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है और न किसी का छल होता है। श्री यादव ने बुधवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर सपा-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन देने के लिये यूपी की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने लिखा “ उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है। ” उन्होने कहा “ ⁠ये पीडीए के रूप में पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक-आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े के उस मजबूत गठजोड़ की जीत है, जिसे हर समाज और वर्ग के अच्छे लोग अपने सहयोग व योगदान से और भी मजबूत बनाते हैं। ⁠ये नारी के मान और महिला-सुरक्षा के भाव की जीत है। ये नवयुवतियों-नवयुवकों के सुनहरे भविष्य की जीत है। ⁠⁠ये किसान-मज़दूर-कारोबारियों-व्यापारियों की नयी उम्मीदों की जीत है। ⁠ये सर्व समाज के सौहार्द-प्रिय, समावेशी सोचवाले समता-समानतावादी सकारात्मक लोगों की सामूहिक जीत है। ” चुनाव प्रचार के दौरान विशेषकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मीडिया को निशाना बनाये जाने से इतर उन्होने कहा “ ⁠ये निष्पक्ष, निष्कलंक मीडिया के निरंतर, अथक, निर्भय, ईमानदार प्रयासों की जीत है। ⁠ये संविधान को संजीवनी मानने वाले संविधान-रक्षकों की जीत है। ⁠ये लोकतंत्र के हिमायती-हिम्मती लोगों की जीत है। ⁠ये ग़रीब की जीत है। ⁠ये लोकतंत्र की जीत है। ⁠ये सकारात्मक राजनीति की जीत है। ⁠ये मन के सच्चे और अच्छे लोगों की जीत है। ये इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति की जीत है।” श्री यादव ने कहा कि मतदाताओं ने साबित कर दिया है कि जनता की शक्ति से बड़ा न किसी का बल होता है, न किसी का छल। इस बार जनता ही जीती है, शासक नहीं। जनता जीतती रहे। आपने हममें जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस भरोसे को पूरे दायित्व के साथ कायम रखेंगे और निभाएँगे भी, इसके लिए हार्दिक धन्यवाद-दिल से शुक्रिया और आनेवाले नये सकारात्मक समय के लिए अनंत शुभकामनाएँ।” गौरतलब है कि मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाला दल बना है जबकि इंडिया समूह में उसकी सहयोगी कांग्रेस ने छह सीटें अपने नाम की है। भाजपा 33 सीटों पर सिमट गयी है। यूपी के प्रदर्शन के दम पर इंडिया समूह ने भाजपा को पूर्ण बहुमत से आने से रोका है। इस चुनाव में अखिलेश यादव समेत सैफई में यादव परिवार के सभी पांच सदस्य विजयी रहे हैं। श्री यादव ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज जाकर जीत का प्रमाण पत्र लिया और इंडिया गठबंधन की आज शाम होने वाली बैठक में भाग लेने के लिये दिल्ली रवाना हो गये। जाने से पहले उन्होने एक्स पर पोस्ट कर कन्नौज की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा “ ये है ‘कन्नौज की महान जनता’ का पैगाम। सौहार्दपूर्ण सकारात्मक राजनीति के नाम । कन्नौज की ख़ुशबू को फिर से महकाएँगे…। सबको शुक्रिया-सबका आभार।”

No comments