लखनऊ। लोकसभा चुनाव के प्रचार में यूं तो सभी दलों के कद्दावर नेताओं ने पसीना बहाया लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न क...
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के प्रचार में यूं तो सभी दलों के कद्दावर नेताओं ने पसीना बहाया लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल अपने प्रदेश में बल्कि बाहरी राज्यों में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशियों (राजग) के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर पार्टी के अबकी बार 400 पार के संकल्प को धार दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश से चुनकर देश का नेतृत्व करते हैं। इनके कंधों पर अपनी संसदीय सीटों के साथ ही पूरे देश के राजग प्रत्याशियों को जिताने का दारोमदार रहा। ऐसे में योगी ने 'अपने नेता' पीएम मोदी और राजनाथ सिंह की सीटों पर उनके साथ व अकेले भी कई बार पहुंचकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। यहीं नहीं, अपनी गृह सीट गोरखपुर में भी योगी आदित्यनाथ ने सात से अधिक रैली, कार्यक्रम व रोड शो किया। इसके साथ ही नए प्रत्याशियों के लिए भी सीएम योगी ने कई-कई बार मतदाताओं से संवाद स्थापित कर 'अबकी बार-400 पार' के लिए 80 को आधार बनाने की अपील की।
No comments