Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पीआरएसयू से संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

 रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) की ओर से संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय से...


 रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) की ओर से संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय और अशासकीय कालेजों में यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय के पोर्टल में आवेदन करना है। PRSU UG PG Admission 2024: विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से पोर्टल 17 जून से खोल दिया जाएगा। पोर्टल 25 जुलाई तक खुला रहेगा। लेकिन इस विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से अलग-अलग तीन चरणों में प्राप्त आवेदनों की सूची महाविद्यालयों को देगा। इसी के आधार पर मेरिट सूची बनाकर कालेजों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष भी कालेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल में ही आवेदन करना होगा। जो छात्र जिस कालेज के लिए आवेदन किया है। ये सूची विश्वविद्यालय प्रबंधन संबंधित कालेज को देगा। कालेज मेरिट के आधार छात्रों को प्रवेश देंगे।उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से प्रवेश मार्गदर्शिका जारी कर दी गई है। जारी प्रवेश मार्गदर्शिका के अाधार पर कालेजों में एडमिशन दिए जाएंगे। 31 जुलाई के बाद कालेज विश्वविद्यालय के कुलपति से अनुमति लेकर प्रवेश दे सकेंगे।  विश्वविद्यालय की तरफ से अलग-अलग तीन चरणों में प्रवेश के लिए समय सारणी जारी कर दी है। तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया के बाद कालेज की खाली सीटों में प्रवेश प्राचार्य अपने स्तर पर दे सकेंगे, लेकिन शासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कोई भी कालेज विश्वविद्यालय से लिखित अनुमति लिए बगैर आफलाइन प्रवेश नहीं दे सकेंगे।

No comments