सहारनपुर । किसान मजदूर संगठन के संस्थापक और पश्विमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का चर्चित राजपूत चेहरा ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि प्रदेश में भा...
सहारनपुर । किसान मजदूर संगठन के संस्थापक और पश्विमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का चर्चित राजपूत चेहरा ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कम सीटें मिलने का जिम्मेदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठहराना कतई उचित नहीं है। उन्होने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा “ यूपी में भाजपा की हार का ठीकरा योगी पर ना फोड़ा जाए। यदि योगी नाराज होते अथवा विरोध में खड़े होते तो उत्तर प्रदेश में भाजपा का खाता खुलना भी मुश्किल हो जाता। योगी गोरखपुर की गौरक्षा पीठ के सम्मानित महंत हैं। उनकी हैसियत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद से ज्यादा है और वह इन दोनों पदों के लालची भी नहीं हैं।”
No comments