रायपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीबीए, बीकॉम समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रि...
रायपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में बीए,
बीएससी, बीबीए, बीकॉम समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश
प्रक्रिया चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शैक्षणिक कैलेंडर
के अनुसार कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 जुलाई थी। पंडित रविशंकर
शुक्ल विश्वविद्यालय की तरफ से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को
बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है। 26 से 31 जुलाई तक कालेजों में कुलपति के आदेश
के बाद प्रवेश देने का नियम है। इसके मुताबिक पीआरएसयू से संबद्ध लगभग 150
कॉलेजों में 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए
ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, उन्हें भी ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों
को जिन कॉलेजों में प्रवेश लेना है तो जरूरी दस्तावेज लेकर सीधे कॉलेज
पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं।
No comments