भिलाई। शराब के कारोबार में रुपए निवेश करने पर 2 से 3 गुना तक मुनाफा देने का झांसा देकर सेक्टर-2 निवासी एक व्यक्ति से भोपाल निवासी पिता-प...
भिलाई। शराब के कारोबार में रुपए निवेश करने पर 2 से 3 गुना तक मुनाफा
देने का झांसा देकर सेक्टर-2 निवासी एक व्यक्ति से भोपाल निवासी पिता-पुत्र
ने करीब 42 लाख रुपये की ठगी की है। घटना की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने
आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच की शुरू की है।
पुलिस
ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी शशिधर कुमार पांडेय की शिकायत पर आरोपी सतीश
शुक्ला और उसके बेटे सचिन शुक्ला निवासी सागर ग्रीन हील्स कोलार रोड भोपाल
निवासी के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता
अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए रीवा मध्य प्रदेश गया हुआ था। वहां पर
उसकी मुलाकात आरोपित सतीश शुक्ला से हुई। सतीश शुक्ला ने उसे बताया कि वो
शराब का बहुत बड़ा व्यापारी है। पूर्व में वो बहुत गरीब था लेकिन, शराब के
कारोबार के दम पर उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई है।
No comments