Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

रीवा - बिलासपुर ट्रेन विस्तार: चार सांसदों ने लिखा पत्र रेलवे के कान में जूं तक नहीं रेंगी

रायपुर । रीवा - बिलासपुर ट्रेन को रायपुर / दुर्ग तक विस्तार संबंध में चार सांसदों ने रेलवे मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर नागरिकों की समस्या से अव...



रायपुर । रीवा - बिलासपुर ट्रेन को रायपुर / दुर्ग तक विस्तार संबंध में चार सांसदों ने रेलवे मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर नागरिकों की समस्या से अवगत करवाया किंतु अभी तक कोई भी अधिकारी माकूल जवाब देने को तैयार नहीं है, जिसका खमियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश के सीधी, रीवा , मऊगंज , सतना के  साथ अन्य जिलों के लोग बड़ी संख्या में निवासरत है किंतु कोई भी सीधी ट्रेन रायपुर राजधानी तक उपलब्ध नहीं है एक ट्रेन है जो सिर्फ बिलासपुर तक ही सीमित है, 1से 2 घंटे के इंतजार बाद मजबूरी मे अन्य ट्रेन राह देखनी पड़ती है साथ ही महिलाओं बच्चों सहित उन्हें अपने डिब्बों के लिए यहां -वहां दौडऩा पड़ता है, जिससे हमेशा ही गाड़ी पकडऩे के समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय में हो जाने के बाद भी इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। विंध्य के कई सामाजिक संगठनों ने रेलवे से ट्रेन विस्तार अथवा नई ट्रेन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है, ताकि यात्रा को सुगम बनाया जा सके।  उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े।
 वास्तु स्थिति की जानकारी बावजूद रेलवे सुविधाओं को लेकर हमेशा उदासीन रहा इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी जानकारी होने के बावजूद उनके कानों में जूं नहीं रेंग रही है, ज्ञात हो कि उक्त जिलों के निवासियों को रायपुर राजधानी तक यात्रा करने के लिए सतना आना पड़ता है किंतु सतना में जो भी ट्रेन मिलती है या तो उसका संचालन उत्तर प्रदेश अथवा बिहार से होता है जिस कारण उन ट्रेनों सीट उपलब्ध होना हमेशा ही डेढ़ी खीर ही साबित होती हैं। उन यात्रियों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिनके साथ बच्चे, महिलाएं या लगेज होते हैं।

No comments