Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चौरसिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा मनाया गया नागपंचमी उत्सव

रायपुर। दिनांक 9 अगस्त दिन शुक्रवार रायपुर के वृंदावन हॉल में चौरसिया वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नागपंचमी चौरसिया दिवस के उपलक्ष में विशेष पू...



रायपुर। दिनांक 9 अगस्त दिन शुक्रवार रायपुर के वृंदावन हॉल में चौरसिया वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नागपंचमी चौरसिया दिवस के उपलक्ष में विशेष पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से इस त्योहार को मनाया गया ।
 नागपंचमी चौरसिया कुल का पर्व है । जिसे इस समाज के अलावा हर समाज के द्वारा मनाया जाता है । ऐसा माना जाता है की चौरसिया और नागबेल का रिश्ता जन्मजनमंतर का है । और समस्त भारत के हर कोने में रह रहे चौरसिया, मोदी , तंबोली, थवाईत ,ऐसे ही कई नामों से जाने जाने वाले लोग नागपंचमी के इस त्योहार में नाग देवता की पूजा करते है । और बड़े उल्लास के साथ इस पर्व को मानते है । 

 चोरसिया वेलफेयर सोसायटी रायपुर के तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम को मनाया गया जिसमे रूद्र अभिषेक के साथ साथ समाज के सभी समाजिक बंधु को पुरुस्कृत किया गया और साथ ही समाज के सभी प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया गया । रायपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के हर कोने से सामाजिक लोगो का आना हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष संदीप चौरसिया ,महिला मंडल की अध्यक्षा गीता चौरसिया,  ललित चौरसिया , बीके चौरसिया ,लक्ष्मण चौरसिया ,राजेश चौरसिया ,सुजीत ,सुशील,विनय,ब्रजेश, गजेंद्र ,दीपक ,एवम महिला मंडल से लता चौरसिया,
  रश्मी चौरसिया ,उत्तर चौरसिया सपना चौरसिया के साथ साथ  समाज के कई लोग उपस्थित रहे ।

No comments