Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

खिलौने के लिए झगड़ रही बेटियों को पिता ने पीटा, छोटी की मौत

  जांजगीर - चांपा। भोजपुर रेलवे फाटक चांपा निवासी दिशान उर्फ सलमान खान (33) पिता रोशन खान गाड़ी मैकेनिक का काम करता है। पति पत्नी के बीच वि...

 

जांजगीर - चांपा। भोजपुर रेलवे फाटक चांपा निवासी दिशान उर्फ सलमान खान (33) पिता रोशन खान गाड़ी मैकेनिक का काम करता है। पति पत्नी के बीच विवाद होने के कारण उसकी पत्नी आयशा बेगम सलमान को छोड़कर अलग रहती है और उनकी दोनों बेटियां बेटियां अलीशा परवीन (8) और अलीना परवीन (6) वर्ष की है सलमान के पास रहती थीं। शनिवार की दोपहर एक बजे के करीब दोनों बच्चियां खिलौना को लेकर आपस में झगड़ा कर रही थीं। सलमान ने दोनों को झगड़ा करने से मना किया मगर वे नहीं माने तब गुस्से में आकर उसने दोनों मासूम बेटियों को लकड़ी के बत्ते और लात घुसे से इतना मारा कि दोनों जमीन में बेहोश कर गिर गए। रात्रि 10 बजे जब उसने दोनों बेटियों को खाने के लिए जगाया तो बड़ी बेटी अलीशा कराहते हुए उठी मगर छोटी बेटी अलीना कोई हरकत नहीं कर रही थी। जिस पर सलमान दोनों बेटियों को मोहल्ले के क्रांति देवांगन से बाइक में लिफ्ट लेकर बीडीएम अस्पताल चांपा पहुंचा। जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद छोटी बच्ची अलीना को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अलीशा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103,115 (2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपित पिता सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

No comments