इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच से पहले जिस खिलाड़ी के नाम की चर्चा नहीं थी। उसने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन तक बां...
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच से पहले जिस खिलाड़ी के नाम की चर्चा नहीं थी। उसने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे दिन तक बांग्लादेश की हालत पतली कर दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी 376 रनों पर समाप्त हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले जसप्रीत बुमराह ने शादमान इस्लाम (2) पर बोल्ड किया। इसके बाद आकाश दीप ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट चटकाएं और मेहमान टीम का स्कोर 22/3 पर कर दिया। आकाश दीप ने दोनों ही विकेट सटीक और गजब की यॉर्कर से लिए। आकाश की शानदार बॉलिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। आकाश ने जाकिर हसन (3) और मोमिनुल हक (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें आकाश दीप अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। रांची में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। यह वजह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनपर भरोसा जताया और फिर मौका दिया।
No comments