Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प

    पर्यावरण-संरक्षण के लिये शपथ ली भोपाल :  3 सितम्बर को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन वन्य-प्राणियों एवं पर...

  

पर्यावरण-संरक्षण के लिये शपथ ली

भोपाल :  3 सितम्बर को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये आयोजित एक दिवसीय पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा टी.टी. नगर भोपाल की 49 छात्राओं एवं 3 शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

उक्त पक्षी अवलोकन एव नेचर कैम्प मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में श्री ए.के. खरे से.नि उप वनसंरक्षक एवं पक्षीविद के रूप में मो. खालिक भोपाल बर्डस उपस्थित रहे। विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्य-प्राणी दर्शन, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्य-प्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। जैव विविधता एवं उसके संरक्षण के बारे में छात्राओं को विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान प्रतिभागियों को श्री विनोद जाटव द्वारा कपड़े से तुरंत थैला तैयार करना बताया गया। साथ ही तितलियों के लार्वा, प्यूपा को दिखाकर तितली की लाईफ साईकल को समझाया गया। बाघ, तेंदुआ भालू, मगर, घडियाल, चीतल साभर, नीलगाय आदि वन्य-प्राणियों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मिशन लाईफ अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिये उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा शपथ भी ली गई। तितली की लाईफ साईकल के रेखांकित चित्र रंग भरने के लिये सभी छात्राओं को वितरित किये गये। इस दौरान सचालक वन विहार श्री मीना अवधेशकुमार शिवकुमार, सहायक संचालक वन विहार श्री एस के सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments