Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पाकिस्तान में महिला क्रिकेटरों के साथ दोगला बर्ताव, पीसीबी ने दैनिक भत्ता रोका

  इस्लामाबाद । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल कैंप में हिस्सा ले रहीं महिला क्रिकेट टीम का दैनिक भत्ता रोक दिया है। इससे महिला क्र...

 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल कैंप में हिस्सा ले रहीं महिला क्रिकेट टीम का दैनिक भत्ता रोक दिया है। इससे महिला क्रिकेटरों में निराशा है, क्योंकि पुरुष टीम को यह सुविधा दी जा रही है। पीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि नेशनल कैंप के दौरान बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों के रहने की व्यवस्था की है। साथ ही तीन टाइम भरपेट खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसका कारण दैनिक भत्ता रोक दिया गया है। महिला क्रिकेटरों के लिए भत्ते में कटौती का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब बोर्ड फैसलाबाद में चल रहे चैंपियंस कप में टीमों के पांच मेंटर्स को 50 लाख रुपये मासिक वेतन दे रहा है। साथ ही क्रिकेट से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। बोर्ड अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देश में तीन टेस्ट स्थलों के नवीनीकरण पर भी लगभग 12.8 बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है। पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ''कुछ लाख रुपये से बोर्ड पर क्या फर्क पड़ेगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है, लेकिन इससे महिला क्रिकेट में असंतोष पैदा होने की संभावना है।'


No comments