Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मुख्यमंत्री ने निर्देश पर सभी राशनकार्डधारियों को समय पर राशन उपलब्ध कराने सभी विकासखंडों में खाद्य विभाग एवं जनपद सीईओ ने ली बैठक

सरपंच, सचिव और उचित मूल्य दुकान संचालकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार सभी राशनकार्...



सरपंच, सचिव और उचित मूल्य दुकान संचालकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार सभी राशनकार्डधारी हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध हो इसके लिए  जशपुर जिले के  विकासखंडों में खाद्य विभाग के अधिकारियों एवं  जनपद सीईओ के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
   इसी कड़ी में आज विकासखंड जशपुर के दुकान संचालकों एवं विक्रेताओं  की पीडीएस से संबंधित आवश्यक बैठक   सीईओ की अध्यक्षता में ली गई ! बैठक में समय पर डीडी जमा करना,  उन्हें अतिरिक्त खाद्यान्न  मांग हेतु  कल शाम तक आवेदन प्रस्तुत करने, समय पर 100%हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने और बारदाना जामा करने के निर्देश दिए गए।   
     इसी तरह विकासखंड बगीचा के दुकान संचालकों एवं विक्रेताओं  की पीडीएस से संबंधित आवश्यक बैठक जनपद सीईओ  की अध्यक्षता में ली गई। बैठक में  जिन दुकानों में खाद्यान्न की कटौती हुई हैं  उन्हें अतिरिक्त खाद्यान्न  मांग हेतु  कल शाम तक आवेदन प्रस्तुत करने, समय पर शत प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, समय पर डीडी जमा करना, प्रतिदिन दुकान खोलने और बारदाना जामा करने हेतु निर्देशित दिया गया।
    इसी क्रम में आज  विकासखंड फरसाबहार में सीईओ जनपद के अध्यक्षता में हुई बैठक में डीडी राशि समय पर जमा करने,. प्रतिदिन दुकान खोलने और शत प्रतिशत वितरण, अतिरिक्त आबंटन के लिए कल शाम तक अनिवार्य रूप से फॉर्म जमा करने और ई-केवाईसी का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने और नहीं होने वाले सदस्यों के कारण बताने के लिए निर्देशित किया गया।
   इसी तरह जनपद सभाकक्ष कुनकुरी में सरपंच सचिव और पीडीएस विक्रेताओं की बैठक हुई। जिसमें डीडी राशि अनिवार्य रूप से 10 तारीख तक जमा करने,अतिरिक्त  खाद्यानों की मांग 10 तारीख से पूर्व कर देने, शेष बचे  ई-केवाईसी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, शेष बचे श्रमिकों के राशनकार्ड संबंधित कार्यवाही को तत्काल पूर्ण करने और नवीनीकरण हो चुके राशनकार्ड का राशनकार्ड को वितरित करने के निर्देश दिए गए।
   विकासखंड कांसाबेल में दुकान संचालकों एवम विक्रेताओं की पीडीएस से संबंधित बैठक में अतिरिक्त खाद्यान्न मांग हेतु कल शाम तक आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया। इसके अलावा समय पर शत प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, समय पर डीडी जमा करने, प्रतिदिन दुकान खोलने, वारदाना जमा करने और ई-केवाईसी  पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
  विकासखंड दुलदुला में हुई बैठक में डीडी राशि  10 तारीख तक जमा करने, अतिरिक्त  खाद्यानों की मांग 10 तारीख से पूर्व करने, शेष बचे ई-केवाईसी  कार्य को शीघ्र करने, शेष बचे श्रमिकों के राशनकार्ड संबंधित कार्यवाही को तत्काल करने और नवीनीकरण हो चुके राशनकार्ड को वितरित करने के निर्देश दिए गए।
      इसी तरह विकासखंड मनोरा के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक एवं पी डी एस विक्रेताओं को दुकानों में  अतिरिक्त खाद्यान्न मांग हेतु मांग पत्र और शत प्रतिशत वितरण करने, .एक तारीख से 10 तारीख तक डीडी राशि जमा करने,.ई-केवाईसी श्रमिक के राशनकार्ड पूरा करने, नवीनीकरण राशनकार्ड धारकों को राशनकार्ड वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पहाड़ी कोरवा pvgt राशनकार्ड धारकों की आधारकार्ड और राशनकार्ड के संबंध में भी चर्चा किया गया।

No comments