देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर वि...
देहरादून
। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
आयोजित की गई। सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार करने के
बाद फैसला लिया गया। सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया
है कि अंत्योदय परिवारों को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
अंत्योदय
परिवारों को एक साल में तीन बार फ्री गैस सिलेंडर मिलते रहेंगे। सरकार की
ओर से फ्री योजना 2027 तक बढाई गई है। उत्तराखंड में मलिन बस्तियों के
नियमितीकरण को लेकर भी फैसला लिया गया है।
मलिन बस्तियों के
नियमतिकरण के लिए अध्यादेश की समय सीमा 3 साल के लिए बढ़ाई गई है। भूजल का
व्यावसायिक इस्तेमाल अब महंगा होने वाला है। भूजल के इस्तेमाल करने टैक्स
देना होगा और प्राकृतिक जल स्रोत भी इस दायरे में आएंगे।
कैबिनेट बैठक के अन्य फैसले:
-तीन
सीमांत जिलों चमोली पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में आईटीबीपी को मटन, चिकन और
मछली की सप्लाई स्थानीय ग्रामीण सहकारी समितियां मार्फत करेंगे
-मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमावली में परिवर्तन, अब आयुष्मान और इस निधि का लाभ साथ-साथ मिलेगा
-सरकारी कर्मचारी अधिकारी 5 लाख से अधिक धनराशि जमा नहीं कर सकेंगे जीपीएफ में
No comments