भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित सड़क औ...
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को राजधानी भोपाल में आयोजित सड़क और पुल निर्माण में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों पर केंद्रित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया। स्थानीय रविंद्र भवन में हो रहे इस आयोजन के दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में सड़क और पुल निर्माण निर्माण में लगने वाली नई मशीनरी और तकनीकों, परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए आईटी तकनीक के उपयोग तथा सड़क व यातायात सुरक्षा से संबंधित सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। इस सेमिनार से जुड़े सभी प्रतिभागियों ने सड़क और पुल निर्माण में तकनीकी प्रगति की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
No comments