लखनऊ। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर शनिवार को सीएम आवास पर बुलाई गई मीटिंग अब खत्म हो गई है। लखनऊ में उनके सरकारी ...
लखनऊ। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर शनिवार को सीएम आवास पर बुलाई गई मीटिंग अब खत्म हो गई है। लखनऊ में उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर हुई इस मीटिंग में विधानसभा सीटों के लिए बनाए गए 30 प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया था। मीटिंग में सभी मंत्री और संगठन के लोगों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर डेरा डालने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में यह भी तय किया गया है कि उपुचनाव वाली सभी 10 सीटों पर सीएम योगी दो-दो रैलियां करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। उधर, कानपुर में एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर चला है। दरअसल किदवईनगर स्थित मामा-भांजा रेस्टोरेंट में नॉनवेज के टुकड़े निकलने के विवाद के बाद नगर निगम ने रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त किया। वहीं, फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त कर लिया। इस दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल के अलावा किदवईनगर थाने का फोर्स भी मौजूद रहा।
No comments