भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में महिलाओं को मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर स...
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की
अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में महिलाओं को मध्यप्रदेश
लोकसेवा आयोग की ओर से मिलने वाली शासकीय नियुक्तियों में 35 फीसदी आरक्षण
को स्वीकृति दी गई। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस संबंध में संवाददाताओं को
बताया कि मध्यप्रदेश सिविल सेवा में महिलाओं की नियुक्ति के लिए आरक्षण को
33 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है। ये अहम निर्णय सभी विभागों
में नियुक्ति के लिए होगा। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए कैबिनेट द्वारा प्रदेश में आज
254 नगद नए उर्वरक केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गई है। इससे डिफाल्टर
किसानों को भी राहत मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 4 पुरानी
इकाइयों के स्थान पर 660 मेगावॉट का नया पावर प्लांट लगाने की अनुमति दी गई
है। श्री शुक्ल ने बताया कि सात दिसंबर को नर्मदापुरम में अगली रीजनल
इंडस्ट्रियल समिट होगी। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य
आतिथ्य में 12 नवंबर को उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह आयोजित
होगा। इस कार्यक्रम को भव्य रूप में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य निर्णय के संबंध में उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट
प्रोफेसर्स की भर्ती की आयु सीमा को 40 वर्ष से बढ़ाकर 50 वर्ष किया गया
है।
No comments