देहरादून । आयुष्मान योजना से फ्री इलाज पहले से ज्यादा आसान होने वाला है। सरकारी अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन होंगे, जिससे मरीजों को काफ...
देहरादून
। आयुष्मान योजना से फ्री इलाज पहले से ज्यादा आसान होने वाला है। सरकारी
अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन होंगे, जिससे मरीजों को काफी फायदा होगा। जिला
अस्पताल (कोरोनेशन) में हड्डी के ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त
होंगे। छह साल में भी योजना हड्डी रोग विभाग में लागू नहीं होने से मरीजों
को परेशानी उठानी पड़ रही और दून अस्पताल पर दबाव बढ़ा था। अब मंत्री और
शासन के निर्देश पर फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। मरीजों को अब
इम्प्लांट खुद से नहीं लाना पड़ेगा। अस्पताल में हड्डी का आपरेशन कराने
वाले मरीजों को यहां आयुष्मान योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। उन्हें
इंप्लांट के लिए पैसे देने पड़ रहे थे। अस्पताल में इम्प्लांट के लिए टेंडर
नहीं हो सका था। मरीज इंप्लांट पर दस से पचास हजार रुपये तक खर्च करने पड़
रहे थे। जिस कारण कैशलेस स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा था। हड्डी के आपरेशन
भी घटने लगे थे और दून अस्पताल में दबाव बढ़ रहा था। अस्पताल के पीएमएस
डॉक्टर वीएस चौहान का कहना है कि इंप्लांट की खरीद के लिए टेंडर की
प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द योजना का लाभ मरीजों को मिलने लगेगा।
No comments