रायपुर। शिव महापुराण कथा स्थल रायपुर के सेजबहार पर आयोजन कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 30 विभागों का गठन किया गया...
रायपुर। शिव महापुराण कथा स्थल रायपुर के सेजबहार पर आयोजन कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 30 विभागों का गठन किया गया। 30 विभागों के गठन के दौरान प्रत्येक विभागों में तीन तीन पदाधिकारीयो की नियुक्ति भी की गई। कोर कमेटी की बैठक से के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के कमल देवांगन विनोद देवांगन और डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने संयुक्त रूप से बताया कि शिव महापुराण की कथा को केवल कुछ ही समय रह गया है ऐसे में सभी विभागों की जवाबदारी तय करना बहुत ही जरूरी है। सभी को विभाग जवाबदारी देते हुए 30 विभागों का गठन किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, सुरक्षा, जल कार्य, मंच व्यवस्था, मंच संचालन, खाद्य विभाग, भक्तों की सुरक्षा, परिवहन, एवं कई अन्य विभागों का गठन करते हुए प्रत्येक विभागों में तीन तीन पदाधिकारीयो को नियुक्त किया गया है जो पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। आयोजक मंडल ने यह भी बताया कि इस वृहद कार्यक्रम में श्रमदान बहुत जरूरी है बिना श्रमदान के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता ऐसे में भगवान भोलेनाथ के हजारों भक्तों ने श्रमदान करने के लिए अपना नाम नोट कराया है जो अपने स्वेच्छा से भोजन जल खाद्य अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभालने के लिए आगे आ रहे हैं निश्चित ऐसे भक्तों के ऊपर स्वयं भगवान भोलेनाथ की कृपा होगी जो बिना किसी फल की अपेक्षा के श्रमदान करने लिए पहुंच रहे है। शिव महापुराण आयोजन कोर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से युवा वर्ग और महिला वर्ग की भी अधिकता रही जो स्वमेव कथा स्थल पर आकर श्रमदान के लिए आतुर है उनका कहना है कि भगवान भोलेनाथ की कृपा सेजबहार स्थल पर हो रही है ऐसे में सेवा करके पुण्य कमाने सभी वर्ग आगे आ रहे हैं।
No comments