Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

भारत का 50 रन के अंदर गिरा चौथा विकेट, टीम पर मंडरा रहा फॉलोऑन का खतरा

    इंदौर। गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। बारिश से खेल में कई बार रुकावट तो आई, लेकिन...

  

इंदौर। गाबा में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। बारिश से खेल में कई बार रुकावट तो आई, लेकिन इससे भारतीय बल्लेबाजों की समस्याओं में कोई कमी नहीं आई। दिन के दूसरे सत्र में भारत ने 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए, जिससे टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। भारत तीसरे दिन काफी मुश्किल में आ गया है। सुबह के सत्र में तीन विकेट गिरने के बाद चाय के समय ऋषभ पंत (9) का विकेट भी गिर गया, जिससे भारतीय टीम की उम्मीदों को और धक्का लगा। पैट कमिंस ने पंत का विकेट लिया, जिससे भारत की स्थिति और खराब हो गई। चायकाल के समय, केएल राहुल 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का दबाव पूरी तरह से दो खिलाड़ियों पर दिखाई दे रहा था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को लगातार मुश्किलों में डाल रखा है। स्टार्क ने भारत की पारी की दूसरी गेंद पर यशस्वी जयसवाल को आउट किया और फिर शुभमन गिल को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जेम्स हेजलवुड ने विराट कोहली को एक बार फिर आउट किया। कोहली एक बार फिर ऑफ के बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसमें ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक शामिल थे। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत है। भारत का स्कोर 48/4 है।

No comments