रायपुर ब्रांच ऑफ आईसीएआई के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2024 को होटल एरीना में सफलता पूर्वक संपन्न हु...
रायपुर ब्रांच ऑफ आईसीएआई के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2024 को होटल एरीना में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सेंट्रल रीजन की 20 से अधिक ब्रांचों ने हिस्सा लिया, जिसमें शतरंज प्रतियोगिता और सर्वश्रेष्ठ पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रहे।
रायपुर ब्रांच के चेयरमैन सी ए धवल शाह ने बताया इस कार्यक्रम का आयोजन सीआईसीएएसए के चेयरमैन सीए रवि जैन और कार्यक्रम समन्वयक सीए अमित चंद्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को प्रख्यात जजों के मार्गदर्शन से नई ऊंचाईयां मिली। पीपीटी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सीए दीपिका नाथानी, सीए सिद्धार्थ पारख और सीए रुचि तलरेजा शामिल थे। वहीं, शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक सीए आनंद बेरिवाल रहे।
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता में काव्या जैन ने पहला स्थान और रूपक सिंघानिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, पीपीटी प्रतियोगिता में कनक विजयवर्गीय ने पहला स्थान, समृद्धि चौयल ने दूसरा स्थान और भूमि अरोड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, ज्ञान और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना था। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहा बल्कि रायपुर ब्रांच की उत्कृष्टता और संगठित प्रयास का भी साक्षी बना।
No comments