abernews। नगरी निकाय चुनाव के आखिरी दिन आमदी नगर पंचायत में कांग्रेस नेता प्रत्याशी और कार्यकर्ताओ नें रैली निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन | ...
abernews। नगरी निकाय चुनाव के आखिरी दिन आमदी नगर पंचायत में कांग्रेस नेता प्रत्याशी और कार्यकर्ताओ नें रैली निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन | प्रत्याशी सुबह 11 बजे शीतला मंदिर के पास पहुचे , जहां से दोपहर 12 नामांकन रैली निकालकर नगर पंचायत कार्यलय पहुंचकर नामांकन भरा । कांग्रेस नेताओं, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सभी अधिकृत प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम शुभकामनायें दी | विधायक ओंकार साहू नें कहा नगर पंचायत आमदी में श्रीमती सुनीता ओंकार साहू के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगा आमदी का चौगुना विकास व जनता को दोहरा लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा जिस संकल्प के साथ हमने *गड़बो नवा आमदी* की प्रतिबद्धता पूर्वक स्मरणीय सोच रखा हैं उसी लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए जनहित के कार्यों को आमदी नगर पंचायत में चौगुणी गति देने लिए कार्य करेंगे | नामांकन रैली में 200 की संख्या में कार्यकर्त्ता और समर्थक उपस्थित रहे | नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष के लिए श्रीमती सुनीता ओंकार साहू , पार्षद के लिए घनानंद साहू, भिखम साहू , गजेंद्र कुंभकार , ऋषभ ठाकुर , पारसमणी साहू चितेन्द्र साहू , ललिता खेमलाल पटेल, युवराज देवांगन, समुन्द बाई यादव,बिना बाई साहू , चन्द्रहास साहू , तोषण साहू, मंजुलाता कुम्भकार, प्रमोद कुमार नामांकन भरा | नामांकन रैली में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ,धमतरी विधायक ओंकार साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी , पूर्व महापौर विजय देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, भूषण माला, भूषण साहू, कविता साहू अनीता ठाकुर , बसंत साहू , राजेश महेश्वरी, किशन छपेंद्र , कीर्ति बनपेला तामेश्वर साहू , बंसीलाल कोसरिया साथ में पूरी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
No comments