रायपुर । छग तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ एवम छग संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा गायत्री मंदिर अभनपुर में सेवा निवृत्त एवम पदोन्नत कर्मचारियों का ...
रायपुर । छग तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ एवम छग संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा गायत्री मंदिर अभनपुर में सेवा निवृत्त एवम पदोन्नत कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू विधायक अभनपुर एवम अध्यक्षता चंद्रशेखर तिवारी प्रांताध्यक्ष छग तृ वर्ग शा कर्मचारी संघ ने किया।कुंदन बघेल अध्यक्ष नगर पालिका,खेमराज कोसले सदस्य जिला पंचायत,केदार जैन प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ,धनेश्वरी साहू विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,राकेश साहू विकासखंड स्रोत समन्वयक,मुक्तेश्वर देवांगन प्रदेश महामंत्री,तिलक यादव प्रदेश सचिव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू ने सेवानिवृत कर्मचारियों के सुखद,कुशल एवम मंगलमय दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पदोन्नत प्रधान पाठकों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने कहा।चंद्रशेखर तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व प्रांताध्यक्ष सी एल साहू का जिक्र करते हुए अभनपुर के संगठन शक्ति के मजबूती के बारे में बताया।विशेष अतिथि कुंदन बघेल,खेमराज कोसले,केदार जैन,धनेश्वरी साहू ने भी अपने विचार रखे।संयुक्त शिक्षक संघ को आबंटित भूमि का शिलान्यास करते हुए उनके निर्माण हेतु हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर तृतीय वर्ग से पवन गुरुपंच तहसील अध्यक्ष,बुद्धेश्वर वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष,हेमलाल ध्रुव, बुलाकी एनेश्वरी,गौकृति तिवारी,थानसिंह ध्रुव, दीनबन्धु साहू,मीरा यादव व संयुक्त शिक्षक संघ से गोपेश्वर साहू संभाग अध्यक्ष,प्रदीप साहू जिला अध्यक्ष, अमित दुबे,सुभाष शर्मा,योगेश निर्मलकर,श्रवण देवांगन,भूपेंद्र सिन्हा,दीपेंद्र सिन्हा,भरत नेताम,रंजीत भारती, राखी मौर्य सहित संगठन के पदाधिकारी एवम विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रवण साहू 'प्रखर' व आभार विजय राव ने किया।
No comments