रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला व मिनी थिएटर सहकारी समिति मर्यादित सीएफएलएमटी के द्वारा दिनांक 5 जनवरी को राज्य स्तरीय सदस्यता शिविर का आयोजन...
रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला व मिनी थिएटर सहकारी समिति मर्यादित सीएफएलएमटी के द्वारा दिनांक 5 जनवरी को राज्य स्तरीय सदस्यता शिविर का आयोजन रायपुर के जिला सहकारी बैंक परिसर के सहकारी भवन में सफलता पूर्वक आयोजित किया। सहकारी समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष अमित परगनिहा व छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका अलका परगनिहा (चंद्राकर) ने बताया कि प्रदेश के लोक कलाकारों व फिल्म कलाकारों ने गजब का उत्साह दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ग्रहण की। इसमें बस्तर से मन्दरी सरगुजा से कर्मा, पूरे प्रदेश से नवधा रामायण समूह, लोक कलाकारों की टीम के साथ फिल्म निर्माण से जुड़े सभी कलाकार उपस्थित थे। इस सहकारी समिति द्वारा लोक कलाकारों व फिल्म कलाकारों की आर्थिक उन्नति के साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा, बोली और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के कार्य किए जाएंगे। हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला व मिनी थिएटर सहकारी समिति मर्यादित से कलाकारों के जुड़ने से यह छत्तीसगढ़ की एक सशक्त और कलाकारों का एक सबसे बड़ा संगठन का रूप ले रही है।
No comments