धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम कुर्रा पहुंच कर देवांगन समाज सुपेला मंडल के वार्षिक अधिवेशन में शामिल...
धमतरी विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम कुर्रा पहुंच कर देवांगन समाज सुपेला मंडल के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होकर माँ परमेश्वरी कि पूजा अर्चना कर समाज के लिए कुशल मंगल कि कामना किये | मुख्यअतिथि विधायक ओंकार साहू का समाज जनों ने आतिशबाजी करते हुए फूल माला व तिलक लगाकर इष्टदेवी माँ परमेश्वर कि जयकारे के साथ जोशीला स्वागत किया | तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ | विधायक ओंकार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा देवांगन समाज ने अपनी पहचान मेहनती , ईमानदार कर्तव्य परायण समाज के रूप में स्थापित की है। उन्होंने कहा देवांगन समाज वो समाज हैं जो हमें जीवन जीने के लिए वस्त्र प्रदान करता हैं आज देवांगन समाज व्यापार-व्यवसाय में आगे आकर प्रदेश के विकास में सहभागी बन रहे है। साथ में विधायक जी नें कहा देवांगन समाज के विकास के लिए हर संभव काम करेंगे | साथ में उन्होंने बताया कि समाज में नशा ऐसी बुराई है जो अंतिम समय तक नहीं छूटती क्योंकि कई बार देखा जाता हैं कि युवाओं को नशा करने की आदत डालने के लिए शादी, छट्ठी यहां तक के शोक कार्यक्रम में भी निशुल्क शराब युवाओ को परोसा जाता हैं जिससे युवा साथी नशा करने कि आदी हों जाते हैं । धीरे-धीरे उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहराने लगता है। नशा करने के कारण परिवार टूटने लगता हैं। उन्होंने समाज प्रमुखो को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए आग्रह किया । इस कार्यक्रम के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबार , दसेलाल देवांगन , रंजीत साहू सेक्टर अध्यक्ष , पूर्व सरपंच खम्भन लाल साहू , उपसरपंच घासीराम साहू , मुकेश यादव , चैतूराम देवांगन , लक्ष्मी नारायण देवांगन , तुकाराम पटेल ,ठाकुर राम , रामचंद्र देवांगन सेवा निर्वित्त शिक्षक, सुकलाल साहू , राधेश्याम यादव , भरत निषाद , धनीराम सिन्हा , चिंताराम साहू , शिव देवांगन , डा. सी. पी. शर्मा , जगदीश देवांगन , सुरेंद्र देवांगन , प्रेमलाल देवांगन , पारसमनी साहू , ऋषभ ठाकुर , शंकर देवांगन , हेमीन गायकवाड, मधु देवागन , भारती पटेल , दीनदयाल ध्रुव , रखमणि ध्रुव साथ में देवांगन समाज जन व ग्राम वाशियो कि बड़ी संख्या में उपस्थिति रही |
No comments