रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को दुर्ग जिले का दौरा किया। इस दौरान वो जिला अस्पताल और चंदूलाल ...
रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को दुर्ग जिले का दौरा किया। इस दौरान वो जिला अस्पताल और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमाराई हुई है, स्वाथ्य मंत्री चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने उन्होंने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होने देखा कि यहां 200 मेडिकल स्टूडेंट्स डॉक्टर की पढ़ाई पढ़ रहे हैं, लेकिन उनका क्लासरूम ऐसा है कि वहां पढ़ाई भगवान भरोसे हो रही होगी। स्वास्थ्य मंत्री मरीज से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने देखा कि क्लारूम में जोट चेयर रखी गई हैं वो काफी चौड़े हिस्से में रखी गई हैं। इसके साथ ही क्लास रूम में एक छोटी एलईडी टीवी लगाई है, जिससे सामने वाले बच्चा भी ठीक से देख ले तो बहुत है। इसके साथ ही टीचर कुछ पढ़ाएगा तो उसकी आवाज पीछे तक नहीं जाएगी। यह देख स्वास्थ्य मंत्री डीन से कहा कि वो क्लासरूम में या तो बड़ा एलईडी टीवी लगाएं या फिर कई एलईडी लगाएं साथ ही क्लास में साउंड की व्यवस्था भी की जाए। स्वास्थ्य मंत्री का मेडिकल कॉलेज में बुके देकर स्वागत निरीक्षण के दौरान उनके साथ अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर व ग्रामीण विधायक गजेंद्र यादव व ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहिरे, कलेक्टर व एसपी सहित अन्य नेता व अधिकारी सहित मेडिकल कॉलेज का स्टॉफ मौजूद रहा। मंत्री के स्वागत के लिए बाहर आए डॉक्टर नेता व अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के बाद वहां के अस्पताल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान वो ट्रामा सेंटर और मातृत्व केंद्र व ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं। इसके तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए। श्याम बिहारी जायसवाल ने सबसे पहले जिला अस्पताल दुर्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि वहां डॉक्टरों की कमी है। उन्हें बताया गया कि वहां 6 डायलिसिस यूनिट को बढ़ाने की आवश्यकता है। डॉक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा की दुर्ग के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। निरीक्षण के दौरान चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की बैठक बुलाई। लगभग दो घंटे तक चली बैठक में उन्होंने वहां के लिए अलग-अलग एजेंडों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होने यहां लंच किया, फिर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे।
No comments