आज नगर पंचायत आमदी में नगर साहू समाज द्वारा आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मातृ शक्तियों व स्वजातीय बं...
आज नगर पंचायत आमदी में नगर साहू समाज द्वारा आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मातृ शक्तियों व स्वजातीय बंधुओ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाल कर , नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा मनमोहक सास्कृति नृत्य व गीत प्रस्तुत कर माँ कर्मा की जयंती उत्साह पूर्वक मनायी गयी | कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू जी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहें | उन्होंने माँ कर्मा की पूजन अर्चन कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना किये | तत्पश्चात समाज के प्रबुद्ध जनों व स्वाजातीय बंधुओ नें अतिथियों का स्वागत सम्मान किया | विधायक ओंकार साहू नें समस्त क्षेत्र वासियों को कर्मा जयंती की बधाई देते हुए उन्होंने कहा माँ कर्मा की गौरव गाथा पुरे देश के करोड़ों जन मानस के मन में समाहित हैं |
क्योंकि माँ कर्मा नें दृढ़ संकल्प, इच्छा शक्ति व लगन से समाज में सहजतापूर्वक कार्य करके नारी शक्ति का गौरवशाली छाप छोडी हैं | जिसके बदौलत आज समाज उन्नति की ओर अग्रसर हों रहा है और महिलाओ को समाज व राष्ट्र में समानता का अधिकार मिल रहा है यह माँ कर्मा की देन है | साथ में उन्होंने कहा माँ कर्मा का समाज के लिये समर्पण केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्व मानव समाज को गर्वान्वित कर रहें हैं | क्योंकि माँ कर्मा नें सभी समाज के जरुरत मंद लोगों की सहायता अपनी जीवन काल की हैं |
साथ में विधायक महोदय नें नगर साहू समाज के मांग पर भवन में अहता निर्माण के लिये 10 लाख रूपये की घोषणा भी की | इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति ज्योति मुरलीधर साहू , सुनीता साहू समाज सेवी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला साहू , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू , ज्ञानेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज, , तेजराम साहू पूर्व उपाध्यक्ष आमदी, चंद्रशेखर साहू , भूषण साहू , नागेंद्र साहू , नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर , कोमल यादव उपाध्यक्ष,पारसमणि साहू पार्षद, चितेंद्र साहू पार्षद, त्रिभुवन मटियारा , एमन साहू विधायक प्रतिनिधि,किरण साहू, कैलाश साहू, छब्लू साहू, सरिता साहू, संतोषी बाई साहू, जागेश्वर नेताम, उमानन्द कुम्भकार , हेमलाल साहू, गौतम साहू, दिनेश साहू, जागेश्वर साहू , चंद्रहास साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं नगर वासियों की उपस्थिति रही |
No comments