कुष्ठ आश्रम पहुंच कर कुष्ठ रोगियों का अभिवादन कर प्राप्त किया उनका आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन भोपाल...
कुष्ठ आश्रम पहुंच कर कुष्ठ रोगियों का अभिवादन कर प्राप्त किया उनका आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
भोपाल
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुष्ठ रोगियों के साथ अपना जन्मदिन
मनाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम
पहुंच कर कुष्ठ रोगियों पर पुष्प वर्षा के साथ अभिवादन कर उनसे आशीर्वाद
प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसा तथा
फल, खाद्य सामग्री, वस्त्र और दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की। इस अवसर पर
क्षेत्रीय विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री राहुल
कोठारी,समाज सेवी तथा कुष्ठ रोगियों के परिजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री
डॉ. यादव ने आश्रम में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि
राज्य सरकार नागरिकों के हर प्रकार के कष्ट में साथ खड़ी है। ऐसे लोगों के
बीच आकर एक प्रकार से आत्मीय सुख प्राप्त होता है।
मुख्यमंत्री डॉ.
यादव ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर रखते हुए आगे लेकर जाना
है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बड़ा निवेश मिला है
और सरकार ने संभागीय स्तर पर औद्योगिक ईकाइयों के भूमि-पूजन की शुरुआत कर
दी है। पहले भिंड, मुरैना और ग्वालियर में 18 औद्योगिक ईकाइयों के
भूमि-पूजन किया। बुधवार को भी उज्जैन में विभिन्न औद्योगिक ईकाइयों का
भूमि-पूजन हो रहा है।
No comments