मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस उप निरीक्षक के परिवार को एक करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को मुख...
मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस उप निरीक्षक के परिवार को एक करोड़ रूपये का चेक प्रदान किया
भोपाल
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर मऊगंज
जिले के गौतम परिवार को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के अंतर्गत एक करोड़ रूपये
की राशि का चेक प्रदान किया। भारतीय स्टेट बैंक की पुलिस सेलरी पैकेज
योजना में पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
सुविधा के अनुसार परिवार को यह राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
शहीद गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लेने के निर्देश
पुलिस महानिदेशक को दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर
कहा कि कर्तव्य निवर्हन के दौरान अपने प्राणों को उत्सर्ग करने वाले पुलिस
उपनिरीक्षक श्री रामचरण गौतम की पत्नी श्रीमती पुष्पा को चेक प्रदान करते
हुए कहा कि राज्य शासन ने स्व. गौतम को शहीद का दर्जा देते हुए उनके
आश्रितों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
ग्राम गडरा
जिला मऊगंज में कर्तव्य निर्वहन करते हुए इस माह पुलिस उप निरीक्षक श्री
रामचरण गौतम शहीद हुए। स्व. गौतम के परिवार को बीमा की अनुदान राशि का चेक
सौंपे जाने के अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना, सीजीएम एसबीआई
म.प्र./छ.ग श्री चंद्रशेखर शर्मा, महाप्रबंधक श्री अजिताभ पाराशर,
महाप्रबंधक श्री कुन्दन ज्योति, महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सहित भारतीय
स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने
स्व. गौतम की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा और इस अवसर पर उपस्थित स्व. गौतम के
पुत्र श्री धीरेन्द्र और भतीजे श्री सतीश से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ.
यादव ने कहा कि विधि का जो विधान था वह हुआ लेकिन राज्य शासन द्वारा स्व.
रामचरण गौतम के परिवार को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
No comments