अपराधिक घटनाओ को रोकना भाजपा सरकार के गृह मंत्री की बस की बात नहीं - ओंकार साहू विधायक ओंकार साहू नें धमतरी समेत प्रदेश में बढ़ती सूखा नशा...
अपराधिक घटनाओ को रोकना भाजपा सरकार के गृह मंत्री की बस की बात नहीं - ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू नें धमतरी समेत प्रदेश में बढ़ती सूखा नशा की तस्करी व बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की धमतरी जिले में रोज-रोज घट रही लूट-पाट, चाकू-बाजी व हत्या जैसे गंभीर अपराधिक घटनाएं, शहर में गांजा के बाद अब हीरोइन जैसे मादक पदार्थो कि तस्करी यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि आपराधिक घटनाएं रोक पाना भाजपा सरकार के गृह मंत्री विजय शर्मा व धमतरी पुलिस अधीक्षक कि बस की बात नहीं है। क्योंकि अब लचर कानून व्यवस्था और पुलिस के निष्क्रियता के चलते सूखा नशे की समस्या शहर में विकराल रूप ले रही है। आगे कहा की सूखा नशे के माफिया बड़ी आसानी से शहर के अधिकांश जगहो में गांजा से लेकर हीरोइन तक की पुड़िया बेच रहे | इसी महंगे नशे के शौक के लिए युवा गंभीर से गंभीर अपराध को भी अंजाम दे रहे हैं. नशा के लिए चोरी और लूटपाट की घटनाएं आम हो गयी है. उन्होंने कहा इन सब अपराधिक घटनाओ में शामिल होने वाले युवाओं को किसी ना किसी महंगे नशे का लत है. और इसी के चलते अब शहर में बड़े बड़े आपराधिक घटनाये घटित हो रहीं हैं। जिसके लिये राज्य कि विष्णु देव साय कि नेतृत्व वाली भाजपा सरकार समेत जिले के पुलिस प्रशासन प्रशासन जिम्मेदार हैं | अगर पुलिस प्रशासन अपनी निष्क्रियता छोड़ कर शहर के कुछ अपराधी तत्वों वाली जगहों में पहुंच कर छापेमारी कार्यवाही करके आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा की भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण देने व युवाओ को नशा में धकेलने वाली सरकार हैं तभी तो प्रदेश में 67 नयी शराब दुकान खोलने जा रही हैं इसका मतलब साफ हैं भाजपा छत्तीसगढ़ के युवाओ को नशे की लत में ले जाना चाहती हैं इसी कारण भाजपा सरकार क़ानून व्यवस्था को सम्हालने में पूरी तरह विफल साबित हों रही हैं | जिससे प्रदेश कि क़ानून व्यवस्था चरमरा सी गयी हैं भाजपा राज मे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं |
No comments