Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सर्व समाज उद्धार के लिए मां कर्मा ने अपने हाथों से भगवान श्री कृष्ण को खिचड़ी खिलाई : रंजना साहू

  बिरेतरा में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू धमतरी- ग्राम...

 


बिरेतरा में संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू

धमतरी- ग्राम बिरेतरा में साहू समाज द्वारा कुल की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जन्म जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास से भव्य कलश यात्रा एवं महाआरती आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण साहू समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ समाज जन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। सभी को त्याग, सेवा और समर्पण की देवी, भक्त शिरोमणि माता कर्मा जी की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने माँ कर्मा की पूजा अर्चना कर सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने की  कामना करता हूए कहा कि मां कर्मा ने मानव समाज का कल्याण किए है इसलिए उसे संत माता कर्मा कहा गया, मां कर्मा सिर्फ साहू समाज कि आराध्य देवी नहीं अपितु अन्य समाजों के लिए भी आराध्य हैं, क्योंकि उन्होंने समस्त मानव समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए कार्य किए है, यही कारण है कि आज के समय में नारी शक्ति आत्मनिर्भर बनकर समस्त कार्यों में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए आगे बढ़ रही है, घर परिवार समाज सशक्त मजबूत बना रही है। श्रीमती साहू ने उड़ीसा में विराजमान भगवान जगन्नाथ की कहानी को बताते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मा थी जिन्होंने समाज के उद्धार के लिए अपने हाथों से भगवान श्री कृष्ण को खिचड़ी खिलाई और आज भी उड़ीसा में विराजमान जगन्नाथ मंदिर में प्रभु को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। यह हमारे समाज के गौरव की बात है। कर्मा जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वरिष्ठजन, समाजिक पदाधिकारी सहित समाजजन उपस्थित रहे।

No comments