आज हरदिहा साहू समाज धमतरी के तत्वाधान में माँ कर्मा महोत्सव का आयोजन सोरीद वार्ड में हुआ इस दौरान मातृ शक्तियों नें पीत वस्त्र पहनें कल...
आज हरदिहा साहू समाज धमतरी के तत्वाधान में माँ कर्मा महोत्सव का आयोजन सोरीद वार्ड में हुआ इस दौरान मातृ शक्तियों नें पीत वस्त्र पहनें कलश यात्रा निकालकर सामाजिक एकता व समानता का परिचय दिया | इसी तारतम्या में कलस यात्रा के समाप्ति पश्चात माँ कर्मा का महाआरती व मंचीय कार्यक्रम हुआ | विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहें इस दौरान अतिथियों का सम्मान व उद्बोधन सम्पन्न हुआ इसी तारतम्य में विधायक ओंकार साहू नें कहा साहू समाज एक प्रगतिशील समाज हैं उन्होंने कहा अगर हम राज्य कि विकास कि बात करते हैं तो प्रत्येक क्षेत्र में समाज का प्रभाव दिखता हैं हम समाज पर एक नजर डाले तो बड़े - बड़े व्यक्तितत्व राजनीति ,प्रशासन, उद्योग व कृषि के क्षेत्र में आप को मिल जायेंगे | साथ में उन्होंने कहा माँ कर्मा जयंती पर प्रतिवर्ष राज्य में शासकीय अवकाश व शुष्क दिवस रहना निश्चित ही समाज को गर्वान्वीत करती हैं यह हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का देन हैं | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , पूर्व विधायक रंजना साहू , जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू, सभापति कौसल्या देवांगन , सुमन सोमेश मेश्राम पार्षद , विशु देवांगन , भारती साहू , चिंताराम साहू , महानंद साहू, राजेश साहू, महासिंग साहू साथ हरदिहा साहू समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहें |
No comments