Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 27

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

देवेन्द्र तिवारी ने श्रीमद् भागवत कथा में पधारे सभी अतिथियों श्रोताओं का किया आभार व्यक्त

रायपुर उरकुरा। सर्व विंध्य समाज द्वारा भागवत कथा के सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र तिवारी ने भवानी शंकर मंदिर परिषद मे आयोजित श्रीमद् भा...




रायपुर उरकुरा। सर्व विंध्य समाज द्वारा भागवत कथा के सूत्रधार वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र तिवारी ने भवानी शंकर मंदिर परिषद मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में पधारे क्षेत्र के कई श्रद्धालु गण जनप्रतिनिधि गण व मीडिया के सभी पदाधिकारी राजनीतिक व्यक्तियों समाजसेवियों एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से आभार व्यापित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे लिए हमारे जीवन का अविस्मरणीय पल है जब आप सभी का इतना स्नेह और प्यार मिला जिससे हमें अपने जीवन में समाज के प्रति और समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा मजबूत हुई। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन विगत 18 मार्च से आयोजित किया गया था जिसका समापन विशाल भंडारे के साथ आज 25 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ उक्त कथा के प्रमुख यजमान मुकेश शर्मा बबलू भैया रहे, कथा का आयोजन सर्व विंध्य समाज भागवत कथा आयोजन समिति, एवं अन्य सहयोगी संगठनों स्नेही मित्रों, नगरवासियों के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ऐसी स्थिति में यहां आने वाले हमारे सभी अतिथिगणों श्रद्धालुओं श्रोताओं आप किसी को भी यदि किसी प्रकार की असुविधा हुई हो तो उसके लिए हम हृदय से क्षमा प्रार्थी हैं और हम आप सभी का आभार ज्ञापित करते हुए अपने आप को कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं निश्चित रूप से आप सभी का यह स्नेह प्यार और दुलार हमारे प्रति सदैव बना रहेगा।

कथा व्यास पूज्य श्री रामलालचार्य जी महाराज का भी किया आभार व्यक्त

श्री देवेन्द्र तिवारी ने गत 18 मार्च से आरंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा के ब्यास 1008 श्री रामानंदाचार्य श्री रामलालचार्य जी महराज मानस पीठ खजुरीताल मैहर मध्यप्रदेश एवं उनके सहयोगी पूरी टीम के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करते हुए कहा है कि उनके द्वारा जो रसमई श्रीमद् भागवत कथा की अमृत धारा यहां प्रवाहित की गई है निश्चित रूप से इस क्षेत्र के जनमानस के लिए कल्याणकारी साबित होगी और महाराज श्री का स्नेह और आशीर्वाद हम सभी पर यूं ही बना रहेगा।
                    

No comments