धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम सोरम में फाग गीत व होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ | ग्राम वासियों नें विधायक ओंकार साहू का पुष्पगुच्...
धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम सोरम में फाग गीत व होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ | ग्राम वासियों नें विधायक ओंकार साहू का पुष्पगुच्छ , तिलक व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू नें जमकर नगाड़ा बजाया इस दौरान फाग गीत पर लोग जमकर झूमते - थिरकते और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आये और पूरा पंडाल होली के माहौल में रंग गया | विधायक ओंकार साहू नें ग्राम वासीयो को फाग गीत समारोह के आयोजन का बधाई देते हुए उन्होंने कहा बीते कुछ वर्ष पहले गांव - गांव में होली का त्योहार नजदीक आते ही ढोलक , नागाड़ो की थाप व मंजीरों पर देर रात तक फाग गीत गुंजायमान होते रहते थे लेकिन आधुनिकता के दौर में आज ग्रामीण क्षेत्रों की यह परंपरा धीरे से लुप्त सी होने जा रही है | आज हम देखते की होली के पर्व में अब युवा साथी नागाड़े पे कम डीजे की धुन में ज्यादा थिरकना पसंद करते हैं | उन्होंने कहा जीवन के रंगों को समेटे फाग गीत से नयी पीढ़ी का नाता टूटता जा रहा है | इसलिए उन्होंने गांव के युवाओं से कहा फाग गीत की परंपरा को समाज में जीवंत बनाये रखने के लिये आपका यह आयोजन निश्चित ही अच्छी पहल हैं | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , अनुपमा साहू पूर्व जनपद सदस्य , श्याम सुंदर सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत सोरम , नरेश यादव पूर्व सरपंच , जगन्नाथ साहू रफीक खान , हेमलाल साहू , सुखराम साहू , पुरानीक साहू , रोशन साहू , गिरधर साहू , कौशल्या साहू , खेमिन साहू , हेमलता साहू , ईश्वरी मारकंडे, गोदावरी निषाद , चित्रसेन साहू , नेमेन साहू , पोखराज साहू , केशव साहू साथ में बड़ी संख्या में ग्राम के मातृशक्ति, युवा वर्ग व बड़े बुजर्गो की उपस्थिति रही |
No comments